Thursday, January 28, 2010

११ फ़रवरी को भरोसा सम्मान से नवाज़े जाएंगे जावेद अख़्तर…



जानेमाने शायर और गीतकार जावेद अख़्तर को इस बरस का भरोसा सम्मान दिया जा रहा है.
ग़ौरतलब है कि बीते दो सालों से भरोसा न्यास एक शानदार मुशायरे की दावत इन्दौर में दे रहा है और इसके अंतर्गत देश के जाने माने शायर/कवि काव्य-प्रेमियों से रूबरू हो रहे हैं.पहले बरस टीवी पत्रकार संजॉय सिंह और दूसरे बरस निदा फ़ाज़ली भरोसा सम्मान से नवाज़े जा चुके हैं. पिछले बरस ये मुशायरा सुबह तीन बजे तक चलता रहा था और वरिष्ठ कवि नीरज और बुज़ुर्ग शायर बेकल उत्साही की जब बारी आई तब मुशायरे को रोकना पड़ा था. इस साल इन दो नामचीन क़लमकारों से ही मुशायरे का आग़ाज़ होगा. मेज़बान की तारीफ़ की जानी चाहिये क्योंकि इससे श्रोताओं और इन दो अज़ीम शख़्सियतों के प्रति आभार का प्रकटीकरण भी तो होगा.

बहरहाल हाल इस बरस जब ये सम्मान जावेद साहब को दिया जा रहा है इस जल्से का क़द और भी बड़ा हो गया है. ११ फ़रवरी को मुनक़्किद इस मुशायरे के एक दिन पहले मुनव्वर राना जावेद अख़्तर की काव्य-यात्रा और ज़िन्दगी पर एक गुफ़्तगू करेंगे. भरोसा सम्मान के इस प्रंसग को विशिष्ट बनाएगी जावेद अख़्तर की शरीक़े हयात और अभिनेत्री शबाना आज़मी, बेटे फ़रहान अख़्तर और बेटी ज़ोया की मौजूदगी. उम्मीद है कि बतौर ख़ास मेहमान फ़िल्म कलाकार राजेश खन्ना और निर्देशक महेश भट्ट भी भरोसा न्यास के आयोजन में शरीक़ हो सकते हैं.