Sunday, December 27, 2009

डॉ.राहत इन्दौरी के ग़ज़ल संग्रह का विमोचन 8 जनवरी को.

इन्दौर की अदबी फ़िज़ाँ को यश देने वाले नामचीन शायर डॉ.राहत इन्दौरी का नया ग़ज़ल संग्रह छपकर तैयार है और ख़ुशी की बात यह है कि ये हिन्दी में छपा है. दुनिया भर में अपनी शायरी से छा जाने वाले राहत भाई की इस नई किताब का इजरा(विमोचन) 8 जनवरी को प्रस्तावित है और इस मौक़े पर एक मुशायरा भी आयोजित किया जा रहा है. ख़बर है कि कोई मशहूर हस्ती राहत भाई के इस मजमुए का विमोचन करने इन्दौर तशरीफ़ ला सकती है. 2 जनवरी को राहत भाई का जन्मदिन है और इसके ठीक बाद यह कार्यक्रम होने जा रहा है.

6 comments:

Udan Tashtari said...

इन्तजार रहेगा रिपोर्ट का विडियो वगैरह के साथ. राहत भाई को जन्म दिन की अग्रिम शुभकामनाएँ.

Udan Tashtari said...

इन्तजार रहेगा रिपोर्ट का विडियो वगैरह के साथ. राहत भाई को जन्म दिन की अग्रिम शुभकामनाएँ.

समय चक्र said...

अग्रिम शुभ कामना विमोचन के लिए ....बधाई .

समय चक्र said...

अग्रिम शुभकामना ....बधाई .

Kulwant Happy said...

बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने...मैं आपका धन्यवादी हूं, लेकिन इतना जरूर बताएं कि इसके लिए खुला आमंत्रण है या नहीं}..


एनडी तिवारी के नाम खुला पत्र

खुद के लिए कबर खोदने से कम न होगा

माँ

Arvind Mishra said...

खुशामदीद!